Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • इस लड़की ने धीरेन्द्र शास्त्री को भेजा शादी का प्रपोजल, गुस्साए महाराज बोले – शर्म नहीं आती नक कटु

इस लड़की ने धीरेन्द्र शास्त्री को भेजा शादी का प्रपोजल, गुस्साए महाराज बोले – शर्म नहीं आती नक कटु

धीरेंद्र शास्त्री कमेंट को पढ़ते हैं- 'गुरु जी, मैंने आपसे शादी के लिए निवेदन किया था, आप मेरे सपने में बालाजी के पास आए थे। तो क्या मैं रिश्ता पक्का मान लूं?' इस पर धीरेंद्र शास्त्री जवाब देते हैं, 'बिलकुल समझ में नहीं आया। बहन राखी रख लेना, रक्षाबंधन पर जरूर आना, वेलकम टू यू।

Advertisement
Dhirendra Shastri
  • November 29, 2024 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले बागेश्वर बाबा इन दिनों चर्चा में हैं। आपको बता दें कि इस पदयात्रा में उनके साथ कई सितारे शामिल हुए हैं। पहलवान खली और फिर संजय दत्त भी उनके साथ पदयात्रा में शामिल हुए। इतना ही नहीं संजय दत्त ने यह भी कहा कि वह इस पदयात्रा को आगे ले जाएंगे।

वहीं, हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी शादी के लिए आए प्रपोजल को पढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री के यूट्यूब चैनल पर एक महिला ने शादी का प्रपोजल डाला है। लड़की का कमेंट पढ़ते हुए धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि ‘यह कोई सपना मिश्रा 420 है। इसके नाम में ही 420 है। ‘

राखी रख लेना

धीरेंद्र शास्त्री कमेंट को पढ़ते हैं- ‘गुरु जी, मैंने आपसे शादी के लिए निवेदन किया था, आप मेरे सपने में बालाजी के पास आए थे। तो क्या मैं रिश्ता पक्का मान लूं?’ इस पर धीरेंद्र शास्त्री जवाब देते हैं, ‘बिलकुल समझ में नहीं आया। बहन राखी रख लेना, रक्षाबंधन पर जरूर आना, वेलकम टू यू। शर्म नहीं आती ऐसी बात करते हुए, वो भी बाबा बागेश्वर के प्रमाणित यूट्यूब चैनल पर। अगर शादी करनी ही होगी तो हम अपनी मां की आज्ञा से करेंगे। कमाल है … शर्म नहीं आती नक्कटू…’

मजे ले रहे लोग

आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का ऐसा रिएक्शन देख यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं, जहां एक यूजर ने कमेंट कर कहा वाह-क्या रिएक्शन है। अब लड़की सदमे में होगी। वहीं दूसरे ने कहा- नक्कटू, महाराज जी ने बहुत ही निजी बात कही है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- सपना का सपना अधूरा रह गया। जबकि चौथे यूजर ने लिखा है- बाबा ने क्या करारा जवाब दिया है, अब कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें- संभल में पुलिस पर पत्थर बरसाने वाली नजराना की टूट गई शादी, बेटी की करतूतों पर रो रहे अम्मी-अब्बू!

स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने टीचर ने प्रधान शिक्षिका को मारी गोली, बाल-बाल बचे छात्र

Advertisement