इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। दूसरी ओर मणिपुर (Manipur) हिंसा को […]
इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। दूसरी ओर मणिपुर (Manipur) हिंसा को लेकर पहले से केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने भी अब अपना हमला तेज कर दिया है। इस बीच घटना को राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का बयान आया है।
सीएम ने क्या कहा ?
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्तत्र परेड कराने पर सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि मेरी संवेदनाें उन महिलाओं के प्रति हैं जिनके साथ बेहद अमानवीय कृत्य किया गया है। वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए। हमारे समाज में ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है।