नई दिल्ली: इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है जहां उन्हें नैब की आठ दिन की रिमांड में भेज दिया गया है. बता दें, मंगलवार को हुई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में नैब की गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान की ओर से हाईकोर्ट के सुनाए फैसले के खिलाफ SC में याचिका दायर की थी. याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
दरअसल मंगलवार को इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध घोषित करने वाली इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की याचिका पर आपत्ति जताई है. जहां SC ने याचिका की प्रमाणिकता को लेकर आपत्ति जताई है.
बुधवार को SC में हुई सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा कि ‘मुझे डर है कि कहीं मुझे भी मकसूद चपरासी की तरह मार नहीं दिया जाए. वे लोग एक तरह का इंजेक्शन लगाते हैं और फिर इंसान की धीरे-धीरे मौत हो जाती है.’ दरअसल पाकिस्तान शहबाज़ शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य गवाह मकसूद चपरासी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई थी. इसी को लेकर इमरान खान ने दावा किया था कि मकसूद चपरासी को शरीफ के परिवार ने ड्रग्स देकर मारा है. इसके बाद इस साजिश भरी हत्या को कार्डियक अरेस्ट का रूप दे दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला एक विश्वविद्यालय से जुड़ा है. अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया करवाई थी. जिसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने खुद किया था. पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने मलिक को धमकाकर अरबों की जमीन अपने नाम करा ली थी. इस मामले में रियाज और उनकी बेटी का एक ऑडियो भी सामने आया था. इस ऑडियो में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की आवाज़ सुनाई दे रही थी. ऑडियो में इमरान खान की बीवी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सुनाई दे रही थी.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…