नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे भविष्य के बारे में कभी बात नहीं करते और हमेशा अपनी विफलताओं के लिए अतीत में किसी और को दोष देते हैं। बता दें, राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर है। और जेविट्स सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान जेविट्स सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मुझे एक ट्रेन दुर्घटना याद है जो कांग्रेस पार्टी की सत्ता में हुई थी। उस समय कांग्रेसी नेता ने यह नहीं कहा था कि अग्रेजों की गलती के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई । इस दौरान तत्कालीन कांग्रेस के रेल मंत्री ने सारी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आज यही समस्या हमारे पास है, लेकिन हम बहाने बनाते हैं और वास्तविकता को स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं है। मोदी सरकार इस दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।
बता दें, भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कर्मियों के काम की सराहना की। साथ ही लोगों के साहस और करुणा की भी प्रशंसा की। पीएम मोदी ने ट्वीट में दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने लिखा, ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से बेहद प्रभावित हूं। उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों को ताकत देंगी। समर्थन के लिए सभी का आभार।
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…