Breaking News Ticker

Pakistan: इमरान से पहले ये पूर्व पीएम हो चुके हैं गिरफ्तार, एक को दी गई थी फांसी

नई दिल्ली। पाकिस्तान इस समय राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान में सियासी ड्रामा मंगलवार को उस समय अपने चरम पर पहुंच गया, जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक – ए- इंसाफ के समर्थकों का हुजूम सड़कों पर उतर आया और जमकर उत्पात किया।

लेकिन पाकिस्तान की सियासत में ये कोई पहली बार नहीं है, जब किसी पूर्व प्रधानमंत्री को इस तरह गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी पाकिस्तान में समय-समय पर पूर्व प्रधानमंत्रियों पर ये गाज गिर चुकी हैं।

हुसैन शहीद सुहरावर्दी

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के करीबियों में शामिल रहे हुसैन शहीद पाकिस्तान के पांचवें प्रधानमंत्री थे। वह सितंबर 1956 से अक्टूबर 1957 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। हुसैन ने जनरल अयूब खान की सरकार का समर्थन करने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद उन्हें इलेक्टिव बॉडीज डिस्क्वालिफिकेशन ऑर्डर के जरिए राजनीति से प्रतिबंधित कर दिया गया। लेकिन बाद में जुलाई 1960 में कानून के उल्लंघन का आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गिरफ्तार कर बिना किसी ट्रायल के कराची की सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था।

बेनजीर भुट्टो

बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थी। पहली बार दिसंबर 1998 से अगस्त 1990 तक, वहीं दूसरी बार अक्टूबर 1993 से नवंबर 1996 भुट्टो पीएम के पद पर रही थी। वह अपने भाई के जनाजे में हिस्सा लेने के लिए अगस्त 1985 में पाकिस्तान आई थी। लेकिन उन्हें 90 दिनों के लिए नजरबंद कर लिया गया था।

उन्हें अगले साल 1986 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कराची में एक रैली में सरकार की आलोचना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को 1999 में भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद वह सात साल साल निर्वासन में रहीं, लेकिन 2007 में वतन वापसी के बाद आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी।

नवाज शरीफ

नवाज शरीफ को 1999 में कारगिल युध्द के बाद सत्ता गंवानी पड़ी थी। वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान नवाज शरीफ दस सालों के लिए निर्वासन में जाने को मजबूर हुए। पाकिस्तान लौटाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके निर्वासन की बाकी बची अवधि पूरी करने के लिए उन्हें सऊदी अरब भेज दिया गया।

जुल्फिकार अली भुट्टो

वहीं जुल्फिकार अली भुट्टो अगस्त 1973 से जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर रहे। उन्हें 1974 में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सिंतबर 1977 में गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस ख्वाजा मोहम्मद अहमद सामदानी ने उन्हें ये कह कर रिहा कर दिया कि उनकी गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है। लेकिन मार्शल लॉ रेगुलेशन 12 के तहत उन्हें तीन दिन बाद दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें 4 अप्रैल 1979 को फांसी की सजा दे दी गई।

Vikas Rana

Recent Posts

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

6 hours ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

7 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

7 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

7 hours ago

कौन हैं हसन मुश्रीफ… जो बने हैं फडणवीस सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री

देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…

7 hours ago

हारकर भी जीतने वाले को रजत पाटीदार कहते हैं, अब बनेंगे RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…

7 hours ago