Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • संभल हिंसा की नहीं होगी CBI जांच, इलाहाबाद HC ने खारिज की याचिका

संभल हिंसा की नहीं होगी CBI जांच, इलाहाबाद HC ने खारिज की याचिका

अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी. कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग खारिज कर दी. वहीं कई अन्य मामलों में सुनवाई नहीं हो पाई.

Advertisement
Violence in Sambhal
  • December 4, 2024 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वे मामले के दौरान हुई हिंसा के बाद से हालात धीरे धीरे सुधर रहे हैं. हालांकि आज माहौल गर्म रहा क्योंकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर 3 घंटे डटे रहे. पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया तो वापस लौट गए. इधर इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल मामले को लेकर सुनवाई हुई.

CBI जांच की मांग खारिज

दरअसल अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी. कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग खारिज कर दी. वहीं कई अन्य मामलों में सुनवाई नहीं हो पाई.

5 लोगों की गई थी जान

बता दें कि 24 नवंबर, रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जलाकर ख़ाक कर दिया. हिंसक भीड़ पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव कर रही थी. छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे थे, इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement