नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन मूड में है. शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव करने की आवश्यकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें अपनी चुनावी रणनीति को सुधारना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर माहौल हमारे पक्ष में दिख रहा है तो फिर इसका मतलब यह नहीं होता है कि जीत हमारी ही होगी. माहौल पक्ष में होने का मतलब जीत की गारंटी बिल्कुल नहीं होती है.
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ईवीएम मशीन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि EVM ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को एक तरीके से संदिग्ध बना दिया है, चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके साथ ही कहा कि कोई भी अंकगणित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों को सही नहीं ठहरा सकता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से महा विकास अघाड़ी (MVA) ने शानदार प्रदर्शन किया था, उस हिसाब से देखें तो विधानसभा का परिणाम बेहद हैरान करने वाला है. इसे देखकर बड़े-बड़े चुनावी पंडित भी भ्रमित हैं.
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…
अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार खत्म होने को…
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली…
शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में नज़र आ चुके एक्टर शरद कपूर पर गंभीर…
दिल्ली बुल्स को जीत की दहलीज पर पहुँचाने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान रहे.…
भारतीय रेलवे ने कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे…