Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी की ‘गोपी बहू’ के घर गूंजी किलकारियां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया Baby Boy को जन्म

टीवी की ‘गोपी बहू’ के घर गूंजी किलकारियां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया Baby Boy को जन्म

टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement
टीवी की ‘गोपी बहू’ के घर गूंजी किलकारियां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया Baby Boy को जन्म
  • December 19, 2024 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को बताई है.

एक्ट्रेस ने खुद बताया

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने मां बनने की खबर फैन्स के साथ शेयर की है. वीडियो में लिखा है- हम अपनी छोटी सी खुशी, अपने बेबी बॉय की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं. 18.12.2024. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता Angel Boy यहां है. देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी स्टूडियो उन्हें बधाई दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- बधाई हो. जहां फैंस भी देवोलीना और उनके बेटों को बधाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

15 अगस्त को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

आपको बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को देवोलीना ने पति शाहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. एक्ट्रेस ने पंच अमृत अनुष्ठान की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- ‘पवित्र पंच अमृत अनुष्ठान के साथ मातृत्व की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जीवन के इस खूबसूरत अध्याय के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने की परंपरा है.

दोनों की शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी. लाल साड़ी पहने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘और हां, मैं गर्व से कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां, शोनू ने दीया लेकर में खोजती तो मुझे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला होता. आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं.आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मशहूर शोनू और आप सभी का जीजा हैं.’

Also read…

सावधान! भीषण बारिश-कोहरे, तूफानी हवाओं, बर्फबारी से कांपेंगे लोग, IMD ने इन 13 राज्यों को किया अलर्ट

Advertisement