नई दिल्ली। भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है।
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था मेरा सुझाव है कि नरेंद्र मोदी को इस वीडियो में अरबी में डब करें और अपने हबीबीयों को भेजें।
मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने रमेश बिधूड़ी के बयान को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत तो रमेश बधूड़ी ने की है। यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर उनपर कार्रवाई करने की मांग कि उन्होंने कहा, दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांंसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हालांकि स्पीकर ने बिधूड़ी के बयान को रिकॉर्ड से हटाकर, उन्हें चेतावनी दी है। वहीं वरिष्ठ मंत्री ने सदन से माफी भी मांगी है। लेकिन पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करना बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
बता दें, लोकसभा में चंद्रयान -3 को लेकर चर्चा हो रही थी, इस दौरान साउथ दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर विवादित बयान दिया। जिसमें उन्होंने दानिश को उग्रवादी समेत कई अपशब्दों का उपयोग किया। इसके बाद विपक्ष ने बिधूड़ी के खिलआफ टिप्पणियों पर जमकर आपत्ति दर्ज कराई।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…