Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कोई नहीं है जो मुझे… एक्ट्रेस हिना खान दिन-ब-दिन क्यों शेयर कर रही हैं इमोशनल नोट्स?

कोई नहीं है जो मुझे… एक्ट्रेस हिना खान दिन-ब-दिन क्यों शेयर कर रही हैं इमोशनल नोट्स?

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ है. हिना खान ने इस पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस को अपनी हिम्मत दिखाई.

Advertisement
  • January 6, 2025 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. वह अपने फैन्स के साथ अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर कोई न कोई इमोशनल पोस्ट करती रहती हैं. हिना की हिम्मत और सेहत की हर तरफ तारीफ हो रही है. हिना खान की इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि हिना खान ने अपनी पोस्ट में क्या कहा है?

हिना खान ने तस्वीर की शेयर

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ है. हिना खान ने इस पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस को अपनी हिम्मत दिखाई. कैंसर की तीसरी स्टेज में होने के बाद भी हिना के चेहरे से मुस्कान कभी नहीं जाती. ना ही हिना कभी जवाब देने की हिम्मत जुटा पाती हैं. इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हिना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा है कि- ‘जब तक भगवान है, धरती पर कोई नहीं है जो मुझे तोड़ सके.’ हिना ने इस पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि वह हार नहीं मानने वाली हैं. वह इन हालातों से लड़ती रहेंगी.’

 

हिना ने फैंस को दिया अपडेट

इस बीच हिना ने काम करना बंद नहीं किया है. वह लगातार अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्हें एक सेट पर देखा गया जहां उन्होंने एक शूट किया. अब ये शूट किस बारे में था इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस मौके पर स्पॉट हुईं हिना ने अपनी हेल्थ को लेकर भी अपडेट दिया है. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पैप्स हिना से उनकी सेहत के बारे में पूछ रहे हैं. इस पर हिना खान जवाब देती हैं, ‘मैं ठीक हूं, आप लोग कैसे हैं?’ इसके बाद हिना कहती हैं, ‘मेरी तबीयत अच्छी है.’ एक अन्य वीडियो में हिना कहती हैं, ‘मेरी तबीयत बहुत अच्छी है, आप लोग दुआ करें।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Also read…

प्रशांत किशोर को रात 3 बजे उठा ले गई पटना पुलिस, धरना स्थल पर मारा थप्पड़

Tags

hina khan
Advertisement