Missing Submarine: तलाश में जुटी टीम को किसी चीज का मिला मलबा, बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास

नई दिल्ली. टाइटैनिक के मलबे को देखने गई टाईटन सबमरीन पिछले कई दिनों से लापता हो गई है. इसमें पांच अरबपति भी सवार थे. टाईटन सबमरीन को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है. खबर सामने आई है कि पनडुब्बी की तलाश कर रही टीम को किसी चीज का मलबा मिला है. अब इस मलबे को […]

Advertisement
Missing Submarine: तलाश में जुटी टीम को किसी चीज का मिला मलबा, बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास

SAURABH CHATURVEDI

  • June 22, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. टाइटैनिक के मलबे को देखने गई टाईटन सबमरीन पिछले कई दिनों से लापता हो गई है. इसमें पांच अरबपति भी सवार थे. टाईटन सबमरीन को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है. खबर सामने आई है कि पनडुब्बी की तलाश कर रही टीम को किसी चीज का मलबा मिला है. अब इस मलबे को निकालने की कोशिश की जा रही है.

सबमरीन में खत्म हुआ ऑक्सीजन

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने गए पांच अरबपतियों को अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है. वे जिस टाइटन पनडुब्बी में सवार हैं अब उसका ऑक्सीजन भी खत्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइटन पनडुब्बी में आज शाम 6:30 बजे तक की ऑक्सीजन बची थी. पनडुब्बी के सर्च ऑपरेशन में 10 से अधिक जहाज और सबमरीन्स जुटी हुई हैं लेकिन उम्मीदें अब धुंधली होती जा रही हैं. ऐसे में अब अनहोनी की आशंका बढ़ गई है.

रविवार शाम सबमरीन लापता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पनडुब्बी रविवार से लापता है. भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इस पनडुब्बी को अटलांटिक महासागर में छोड़ा गया था, इसमें करीब 96 घंटे का ऑक्सीजन रहता है. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 6:30 बजे पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म हो जाएगा.

सबमरीन में सवार हैं ये 5 अरबपति

लापता हुई टाइटन पनडुब्बी में पांच लोग मौजूद हैं. जिसमें, ब्रिटेन के अरबपति हैमिश हार्डिंग, फ्रांस के पॉल-हेनरी, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान, ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटॉन रश मौजूद हैं. बता दें कि इस टाइटन सबमरीन की मालिक ओसनगेट कंपनी ही है.

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी

Advertisement