धरने पर बैठे पहलावानों का बयान, हमारे मन की बात को भी सुने पीएम मोदी

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना देते हुए आठ दिन हो चुके हैं। इस बीच पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की है। इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि, जब तक हम लोगों को इंसाफ नही मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पुनिया ने कहा कि फेडरेशन के लोग इस आंदोलन को दूसरा रूप देना चाहते है। लेकिन हम उनकी मंशा को पूरा नहीं होने देंगे, हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

क्या बोले बंजरग पुनिया

बंजरग पुनिया ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करते बृजभूषण को लेकर कहा कि वे अभी भी कई मंचों से मुस्कुराते हुए बोल रहा है। ऐसे इंसान को किसी को भी अपना मंच नहीं देना चाहिए। इसके अलावा उनको ( बृजभूषण) भी कोई भी बयान देने से पहले सुप्रीम कोर्ट के आगे आने वाले आदेशों का इंतजार करना चाहिए।

विनेश फोगाट ने क्या कहा ?

इसके अलावा विनेश फोगाट ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि, कानून प्रक्रिया को लेकर हम लोग कुछ नहीं कहना चाहेंगे। हमारे इस आंदोलन को कई राज्यों के खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा। मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि वो हमारे भी मन की बात को सुने। करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, ये ही हमारी ताकत हैं।

बृजभूषण के खिलाफ दर्ज हुई 2 FIR

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की गई। पहली FIR एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दोनों प्राथमिकी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज की गई है।

खेल जगत से मिला धरने को समर्थन

बता दें कि देश के कई दिग्गज खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं। जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और इरफान पठान शामिल हैं। इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट लिखी है और उनके लिए न्याय मांगा है।

Tags

"wrestler protest Livebajrang puniaBrij Bhushan Sharanprotest against wfi chiefsakshi maliktop wrestler protestvinesh phogatwfiwfi chief presidentwrestling federation of india
विज्ञापन