नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना देते हुए आठ दिन हो चुके हैं। इस बीच पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की है। इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि, जब तक हम लोगों को इंसाफ नही मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पुनिया ने कहा […]
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना देते हुए आठ दिन हो चुके हैं। इस बीच पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की है। इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि, जब तक हम लोगों को इंसाफ नही मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पुनिया ने कहा कि फेडरेशन के लोग इस आंदोलन को दूसरा रूप देना चाहते है। लेकिन हम उनकी मंशा को पूरा नहीं होने देंगे, हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
बंजरग पुनिया ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करते बृजभूषण को लेकर कहा कि वे अभी भी कई मंचों से मुस्कुराते हुए बोल रहा है। ऐसे इंसान को किसी को भी अपना मंच नहीं देना चाहिए। इसके अलावा उनको ( बृजभूषण) भी कोई भी बयान देने से पहले सुप्रीम कोर्ट के आगे आने वाले आदेशों का इंतजार करना चाहिए।
इसके अलावा विनेश फोगाट ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि, कानून प्रक्रिया को लेकर हम लोग कुछ नहीं कहना चाहेंगे। हमारे इस आंदोलन को कई राज्यों के खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा। मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि वो हमारे भी मन की बात को सुने। करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, ये ही हमारी ताकत हैं।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की गई। पहली FIR एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दोनों प्राथमिकी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज की गई है।
बता दें कि देश के कई दिग्गज खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं। जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और इरफान पठान शामिल हैं। इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट लिखी है और उनके लिए न्याय मांगा है।