Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ममता के नेता को मारने बिहार से बंगाल पहुंचा शूटर, बंदूक तानी लेकिन गोली ही नहीं चली, फिर…

ममता के नेता को मारने बिहार से बंगाल पहुंचा शूटर, बंदूक तानी लेकिन गोली ही नहीं चली, फिर…

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक टीएमसी नेता के हत्या की साजिश नाकाम हो गई है. घटना राजधानी कोलकाता के कस्बा इलाके की है. यहां पर वार्ड नंबर-108 के पार्षद सुशांत घोष शुक्रवार की शाम अपने घर के सामने बैठे हुए थे. इस दौरान दो लोग स्कूटी से आते हैं. इस बीच पीछे बैठा […]

Advertisement
ममता के नेता को मारने बिहार से बंगाल पहुंचा शूटर, बंदूक तानी लेकिन गोली ही नहीं चली, फिर…
  • November 16, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक टीएमसी नेता के हत्या की साजिश नाकाम हो गई है. घटना राजधानी कोलकाता के कस्बा इलाके की है. यहां पर वार्ड नंबर-108 के पार्षद सुशांत घोष शुक्रवार की शाम अपने घर के सामने बैठे हुए थे. इस दौरान दो लोग स्कूटी से आते हैं. इस बीच पीछे बैठा हुआ शख्स पार्षद घोष पर बंदूक तानकर दो बार फायर करने की कोशिश करता है, लेकिन वो गोली नहीं चला पाता.

पकड़ा गया शूटर

पार्षद पर गोली चलाने में नाकाम होने के बाद शूटर स्कूटी पर बैठकर भागने की कोशिश करता है. इस दौरान सुशांत घोष दौड़कर उसे पकड़ लेते हैं. बता दें कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बिहार का है शूटर

पकड़े जाने के बाद जब शूटर से पूछा गया कि उसे किसने हायर किया है. इस पर शूटर ने कहा कि उसे किसी ने भी पैसा नहीं दिया है. सिर्फ पार्षद की फोटो दी गई थी और कहा गया था कि इसका मर्डर करना है. इसके साथ ही उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे स्थानीय नेताओं का हाथ हो सकता है.

पार्षद ने क्या कहा

उधर, हत्या की कोशिश नाकाम होने के बाद टीएमसी पार्षद सुशांत घोष ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि किसी ने उनके मर्डर की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 12 सालों से पार्षद हूं. लेकिन कभी ये नहीं सोचा था कि कोई मुझपर भी हमला करवाएगा. मेरे इलाके में मेरे ही घर के सामने कोई आकर मुझपर गोली चलाने की कोशिश करेगा ये मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में थाने के पास TMC नेता अशोक शॉ की गोली मारकर हुई हत्या

 

Advertisement