बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पाकिस्तान और बांग्लादेश की दोस्ती पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने भारत के एहसानों को गिनाते हुए यूनुस सरकार पर तंज किया।
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेाम को देखकर पूरी दुनिया में बांग्लदेश की थू-थू हो रही है। बांग्लादेशी हिंदुओं की हालत देखकर भारतीयों को इतना दर्द हो रहा है, तो सोचिए वहां रहने वाले लोगों को कैसा लग रहा होगा। इन्हीं में से एक हैं मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन, जो बांग्लादेश से निकाले जाने के बाद भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश की हालत देखकर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी कि जिस भारत ने बांग्लादेश को उसके दुश्मन पाकिस्तान से बचाने के लिए अपने 17,000 सैनिक गंवा दिए, वही अब दुश्मन है। ये कैसी स्थिति पैदा कर दी गई है।
तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश के लिए भारत द्वारा किए गए हर काम को लिखा। उन्होंने याद दिलाया कि जिस भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को आश्रय, भोजन और कपड़े दिए, वही अब दुश्मन माना जा रहा है। जिस भारत ने पाकिस्तानी सेना से देश की रक्षा के लिए हथियार मुहैया कराए और स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशिक्षित किया, वही अब दुश्मन है। तस्लीमा नसरीन ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने वाले मुहम्मद यूनुस की आलोचना करते हुए कहा, 30 लाख लोगों की हत्या करने वाला और 2 लाख महिलाओं से बलात्कार करने वाला पाकिस्तान अब तथाकथित दोस्त है। पाकिस्तान जो आतंकवादियों को पैदा करने में नंबर वन था, अब तथा कथित मित्र बन गया है। पाकिस्तान जिसने 1971 के अत्याचारों के लिए बांग्लादेश से अभी तक माफी नहीं मांगी है, अब तथाकथित मित्र राष्ट्र है!
तस्लीमा नसरीन बांग्लादेश की हालत पर हर दिन कुछ न कुछ लिखती रहती हैं। एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश की दोस्ती पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था, बंगाली गद्दारों ने उन हत्यारों और बलात्कारियों को गले लगा लिया है जिन्होंने महिलाओं के साथ क्रूरता की और अब उन्हें दोस्त कहा जा रहा है। एक आत्मघाती बंगाली इसे यही कहेगा।
Also Read- डिजिटल हैं तो अनसेफ हैं, डिजिटल अरेस्ट पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
हिंदुओं का ये लाडला बनेगा 2025 में प्रधानमंत्री! BJP के इस नेता ने कर दी भविष्यवाणी