नई दिल्ली: सूरत एयरपोर्ट पर आज बर्ड हिट की घटना सामने आई है. जहां रविवार(26 फरवरी) को सूरत हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान पक्षी से विमान की टक्कर हो गई. इसके बाद इंडिगो के विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपात लैंड करवाया गया. यह विमान सूरत से दिल्ली और फिर यहां से काठमांडू जा रहा था. बर्ड हिट के बाद अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 50 यात्री सवार थे।
आज इंडिगो की एक फ्लाइट सूरत और फिर सूरत से दिल्ली होकर काठमांडू तक जाने के लिए रवाना हुई थी. यह इंडिगो की फ्लाइट सूरत एयरपोर्ट से रवाना हुई थी. हालांकि इसी बीच विमान को एक पक्षी ने टक्कर मार दी. इसके बाद इस वीमांग को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात तौर पर लैंड करवाना पड़ा. इस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 50 यात्री मौजूद थे. चालक दाल के सभी सदस्यों समेत यात्रियों ने सुरक्षित विमान लैंडिंग के बाद राहत की सांस ली. दूसरी ओर विमान में मौजूद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से आगे दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
आपने अपने जीवन में कई विमान देखे होंगे. लेकिन क्या अपने कभी काला, नीला पीला या हरा विमान देखा है. बचपन से लेकर आज तक आपने जब भी आसमान में किसी विमान को उड़ते देखा होगा तो वह आपको सफ़ेद ही दिखाई दिया होगा. अब चाहे वो विमान किसी भी कंपनी का क्यों ना हो वह सफ़ेद ही होता है. लेकिन आखिर इसके पीछे का क्या कारण है?आइए जानते हैं वो चार कारण जिसकी वजह से बादलों के बीच उड़ने वाले हवाई जहाज का रंग सफ़ेद होता है. प्लेन का सफ़ेद रंग बर्ड स्ट्राइक से भी बचाता है. बता दें, इसका मतलब है प्लेन से पक्षियों के टकराने की घटना. दरअसल, नीले और काले रंग के आसमान सफ़ेद रंग पक्षियों के लिए देखने में आसान होता है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…