नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. नीलामी 24 और 25 नवंबर को दो दिन तक होनी है. पहले दिन यानी 24 नवंबर को कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, इन खिलाड़ियों पर कुल 467.95 रुपए खर्च किए गए. पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दिन कुल तीन खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत मिली. तो आइए जानते हैं कि दूसरे दिन किन खिलाड़ियों को 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिल सकती है.
भारतीय स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को खरीदने के लिए टीमें अधिक से अधिक पैसे खर्च करना चाहेंगी. सुंदर इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन पर भी टीमों की नजरें रहेंगी. सैम करन को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ऐसे में एक बार फिर सैम करन पर बड़ी बोली लग सकती है.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आज नीलामी के मैदान में होंगे. गेंदबाजी के अलावा शार्दुल बल्लेबाजी में भी काफी सक्षम हैं.भारतीय खिलाड़ी होने के कारण टीमें शार्दुल पर बड़ी बोली लगा सकती हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भले ही टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे. परंतु टीमें उनके अनुभव को देखते हुए बड़ी बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगी.
नीलामी के दूसरे दिन भुवी को अच्छी रकम मिलने की उम्मीद है.
आकाश दीप
तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में डेब्यू किया है.वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. आकाश ने अभी तक खेले गए टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीमें आकाश दीप पर मोटी रकम खर्च कर सकती हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तमाम खिलाड़ियों को ऑक्शन के दूसरे दिन कितनी कीमत में खरीदा जाता है.
ये भी पढ़े:India Vs Australia Perth Test :पर्थ टेस्ट में भारत का भौकाल, कंगारुओं को 295 रन से हराया
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…