नई दिल्ली: कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने ग्रेग फर्गस को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. बता दें कि ग्रेग फर्गस लिबरल पार्टी के सांसद हैं. इस पद पर चुने जाने वाले वो पहले अश्वेत कनाडाई स्पीकर बन गए हैं. बता दें कि नाजी सैनिक को सम्मानित करने के मामले में पूर्व स्पीकर एंथनी […]
नई दिल्ली: कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने ग्रेग फर्गस को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. बता दें कि ग्रेग फर्गस लिबरल पार्टी के सांसद हैं. इस पद पर चुने जाने वाले वो पहले अश्वेत कनाडाई स्पीकर बन गए हैं. बता दें कि नाजी सैनिक को सम्मानित करने के मामले में पूर्व स्पीकर एंथनी रोटा ने इस्तीफा दे दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक 338 सीटों वाले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों ने ग्रेग फर्गस के लिए मतदान किया और उन्हें सदन का नया स्पीकर चुना.
NewsClick Case: न्यूजक्लिक के संस्थापक और एचआर हेड को सात दिन की रिमांड, स्पेशल सेल करेगी पूछताछ