छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी चाहिए. क्योंकि ये अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर सोचना है. इसके साथ ही अतीत हमारे भविष्य को मार्गदर्शन दे सकता है. ये फिल्म इतिहास के डरावने सच को उजागर करने का का एक तरीका है
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बड़ा ऐलान किया है. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है. बता दें यह फिल्म 22 साल पहले हुए गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है. इससे पहले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा हुई थी.
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी चाहिए. क्योंकि ये अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर सोचना है. इसके साथ ही अतीत हमारे भविष्य को मार्गदर्शन दे सकता है. ये फिल्म इतिहास के डरावने सच को उजागर करने का का एक तरीका है, इसमें निहित स्वार्थ के लिए छुपाने की कोशिश की गई है. यह फिल्म मौजूदा व्यवस्था की सच्चाई को भी सामने लाती है, जो झूठी बातें फैलाकर सच्चाई को दबाने का कोशिश करता है.
ये फिल्म दर्दनाक हादसे को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है. बता दें 27 मई 2002 को कार सेवकों को लेकर जा रही ट्रेन की दो बोगियों को गुजरात के गोधरा में आग के हवाले कर दिया गया था. इसमें 59 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे.
ये भी पढ़े: करहल जीतने के लिए अखिलेश के समर्थकों ने दलित युवती के साथ किया बलात्कार, हत्या करके नंगा शव नदी में फेंका