Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दैत्यों वाला हश्र, उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार पर बोली कंगना

दैत्यों वाला हश्र, उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार पर बोली कंगना

कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत है. जाहिर है, हम सभी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. हम पूरे महाराष्ट्र और पूरे भारत के लोगों को धन्यवाद देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी जो पार्टी है उसकी जो विचारधारा, हमारे पास एक से बड़ कर एक नेतृत्व करने वाले लोग है.

Advertisement
Udhav Thackrey
  • November 25, 2024 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी की करारी हार हुई है. अब चुनावी नतीजे धोषित होने के एक दिन बाद बीजपी सांसद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे की तुलान दैत्य से कर दी और कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उनका ये हश्र हुआ

कंगना ने कहा कि मुझे उद्धव ठाकरे की ऐसी बुरी विफलता की पहले से ही उम्मीद थी. हम पहचान सकते हैं कि कौन देवता है और कौन राक्षस है जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं वो दैत्य होते हैं और जो महिलाओं को सम्मान करते है वो देवता होते हैं.

 

मेरा घर तोड़ दिया था

बता दें साल 2020 में उद्धव ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. उस वक्त बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध बदलावों को बॉम्बे हाई कोर्ट ने ध्वस्त कर दिया था. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके बंगले को ध्वस्त करने के मुंबई नगर निगम के आदेश को रद्द कर दिया और कहा कि
बीएमसी के द्वारा गलत तरीके से की गई कार्रवाई के लिए मुआवज़ा पाने की हकदार हैं. कंगना रनौत ने उस समय को याद करते हुए कहा कि जिसने मेरा घर तोड़ा, मेरा अपमान किया, मुझे गालियां दी तो कहीं न कहीं मुझे लगता है कि बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी वो दिख भी रहा था. जनता ने जवाब दे दिया.

बीजेपी की जीत पर जताई खुशी

कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत है. जाहिर है, हम सभी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. हम पूरे महाराष्ट्र और पूरे भारत के लोगों को धन्यवाद देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी जो पार्टी है उसकी जो विचारधारा, हमारे पास एक से बड़ कर एक नेतृत्व करने वाले लोग है.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में महाबेईज्ज़ती के बाद प्रियंका ने कांग्रेस को खूब लताड़ा, राहुल की इस ख़ास महिला नेता पर फोड़ा ठीकरा!

Advertisement