मौनी अमावस्या के दिन मचे भगदड़ के बाद गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई है। इस आग में कई पंडाल जलकर राह हो गए।
लखनऊ/प्रयागराज: बुधवार मौनी अमावस्या के दिन मचे भगदड़ के बाद गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई है। इस आग में कई पंडाल जलकर राह हो गए। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हुई है।
भगदड़ के बाद योगी सरकार ने 2019 कुंभ के दौरान तैनात रहे अपने दो अफसरों IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज भेज दिया है। वहां जाकर वो व्यवस्था को और बेहतर बना सके। वहीं मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों अफसर घटना की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी को देंगे।
सीएम योगी ने कल देर रात मीटिंग की। इसके बाद अनुभवी अफसरों को लगाने का फैसला किया गया। IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है। साल 2019 में दोनों की जोड़ी ने मिलकर अर्द्ध कुंभ कराया था। उस समय भानु चंद्र डीएम और आशीष गोयल मेला प्रभारी थे।
आशीष गोयल की बात करें तो वो वर्तमान में राज्य के विकास कामों में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं भानु चंद्र इस समय राज्य राहत आयुक्त की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। भानु चंद्र वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर, श्रावस्ती और प्रयागराज के डीएम रह चुके हैं। 2009 के सिविल एग्जाम में उन्होंने ऑल इंडिया 33 वीं रैंक हासिल की थी।
झूठे हैं, पाप किया है, इस्तीफा दें! CM योगी पर गजब भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद