September 8, 2024
  • होम
  • बिहार दलित महिला: आरोपी को 72 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार, पेशाब करने के नहीं मिले साक्ष्य

बिहार दलित महिला: आरोपी को 72 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार, पेशाब करने के नहीं मिले साक्ष्य

  • WRITTEN BY: Vivek Kumar Roy
  • LAST UPDATED : September 26, 2023, 6:37 pm IST

पटना। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 सितंबर की रात एक दलित महिला के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने इसकी जानकारी दी।

ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने कहा कि इस घटना में ऐसी एफआईआर दर्ज कराई गई थी कि महिला को नग्न करके पीटा गया है, इसके अलावा पेशाब पिलाने का भी आरोप लगाया गया था। इसके बाद एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। जांच टीम और एसआईटी ने इसमें कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह को फतुहा से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक अन्य अभियुक्त प्रमोद सिंह का बेटा अंशु की तलाश जारी है।

मामले पर एसपी ने कहा कि ये सारा विवाद पैसों को लेकर हुआ था। अभियुक्त बार-बार महिला को तंग करता था, लेकिन अभी तक जो साक्ष्य आए हैं, उससे पेशाब वाली बात पर कुछ नहीं मिला है। क्योंकि घटना के तुरंत बाद ही 112 की टीम पहुंच गई थी। उस समय पेशाब की बात नहीं की गई थी। हालांकि हम लोग ऐसा नहीं है कि इस एंगल से जांच नहीं कर रहे हैं। अगर आगे इसमें कुछ आता है तो कार्रवाई करेंगे।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, कुछ समय पहले दलित महिला ने प्रमोद सिंह से ब्याज पर 1500 रुपये उधार लिए थे। जिसे बाद में महिला ने ब्याज सहित लौटा दिया था। बाद में प्रमोद सिंह ने ब्याज के और पैसे मांगे जिसे देने से पीड़िता ने इंकार कर दिया।इसके बाद प्रमोद सिंह लगातार महिला को परेशान कर रहा था और उसे सार्वजनिक तौर पर नग्न घुमाने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में करायी थी। बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रमोद को थाने ले गई, थाने से लौटने के बाद वह रात में पीड़िता के घर गया और उसका अपरहण कर लिया। उसे प्रमोद सिंह के घर ले जाया गया जहां उसके कपड़े उतारकर बेरहमी से पिटाई की गई।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन