श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी और उसकी बेटी को मारी गोली

श्रीनगर, श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं, इसी कड़ी में मंगलवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम गोली मार दी, इस घटना में पुलिसकर्मी भी बेटी भी घायल हो गई है. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मी और उसकी बेटी दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया […]

Advertisement
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी और उसकी बेटी को मारी गोली

Aanchal Pandey

  • May 24, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

श्रीनगर, श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं, इसी कड़ी में मंगलवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम गोली मार दी, इस घटना में पुलिसकर्मी भी बेटी भी घायल हो गई है. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मी और उसकी बेटी दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

घाटी में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मंगलवार की शाम को आतंकियों ने कुलगाम में ग्रेनेड हमला कर दिया. इस हमले में 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें ये आज का दूसरा हमला है. इससे पहले आतंकी सरेआम एक पुलिसकर्मी और उसकी बेटी को गोली मार चुके हैं. दोनों का नज़दीकी अस्पताल में उपचार भी चल रहा है.

दरअसल, घाटी में आतंकियों ने नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा हुआ है, जिससे आतंकी खौफ में हैं और उसके चलते ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.

कश्मीर पुलिस के मुताबिक हमला श्रीनगर जिले के सौरा (अंकर) क्षेत्र में हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मी का नाम सैफुल्ला कादरी बताया जा रहा है.बता दें, वह श्रीनगर के ही मलिक साब इलाके के रहने वाले थे और आतंकियों ने छुट्टी पर चल रहे सैफुल्ला पर ताबतोड़ गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसी दौरान सैफुल्ला को बचाने की कोशिश कर रही उसकी बेटी भी घायल हो गई. आतंकियों ने पुलिसकर्मी के बाह में गोली मारी थी.

इस दर्दनाक हादसे में आतंकियों की गोलीबारी में शहीद सैफुल्ला की 9 साल की बेटी पर आतंकियों ने गोली मार दी है.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Tags

Advertisement