जम्मू। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर के शोपियां से एक आतंकी हमले की खबर सामने आई है. शोपियां जिले के गगरान इलाके में आतंकवादियों ने मजदूरों पर अंधाधुंध गोली चलाई. इसमें 3 मजदूर घायल हो गए हैं
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमला हुआ है. शोपियां के गगरान इलाके में 13 जुलाई की शाम को मजदूरों को निशाना बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करके गैर-स्थानीय मजदूरों को टारेगट किया गया है. इलाके के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आतंकवादियों ने गगरान इलाके में तीन गैर स्थानीय मजूदरों को निशाना बनाकर फायरिंग की है.
बता दें कि आतंकी हमले में घायल हुए मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में मजदूरों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायलों की पहचान अनमोल, हिरालाल और पिंटो के रूप में हुई है.
आतंकी गतिविधि के बाद पुलिस और सेना सक्रिय हो गए हैं. जवानों ने पूरे गगरान इलाके की घेरा बंदी कर दी है. आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में दबिश की जा रही है.
गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं. यहां पर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा सेना के जवानों ने राजौरी इलाके जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल के अनुसार, 10 जुलाई की रात को नौशेरा इलाके में आतंकी गतिविधियां देखी गई थी. ऐसे में सेना लगातार ऐसे घुसपैठियों पर नजर बनाए हुए है.
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…