• होम
  • Breaking News Ticker
  • पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत… 24 घंटे में 55 की गई जान!

पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत… 24 घंटे में 55 की गई जान!

पाकिस्तान के कुर्रम क्षेत्र में आतंकवादी हमला हुआ है. आतंकियों ने एक यात्री वाहन को निशाना बनाया है. इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

Terrorist attack in Pakistan
inkhbar News
  • November 21, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान में 24 घंटे में दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुर्रम क्षेत्र में यह आतंकवादी हमला हुआ है. आतंकियों ने एक यात्री वाहन को निशाना बनाया है. इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

इससे पहले बुधवार को उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला हुआ था. यहां पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने विस्फोटक से लदे वाहन को घुसा दिया था. जिसके बाद चौकी में बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 17 सैनिकों की जान चली गई.

सेना चला रही है अभियान

इस हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में पाक सेना ने कहा है कि वो इस इलाके में आतंकवाजियों के खात्मे के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. जिससे आतंकियों में काफी दहशत है. इसके ही जवाब में आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पाक सेना ने कहा है कि इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान सेना की चौकी पर हुए हमले की हाफिज गुल बहादुर नाम के एक आतंकवादी संगठन ने ली है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि इस हमले के पीछे कौन था. मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर हमला हुआ था. बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में हुए इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान ने की थू-थू वाली हरकत, मुल्क के लोगों के साथ की बर्बरता, PM ने की हदें पार