वाराणसी। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बता दें, वाराणसी के कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित Arcadia होटल के कमरे से तेज प्रताप यादव का सामान कमरे से बाहर निकाल कर रिसेप्शन काउंटर पर रख दिया गया। जानकारी के अनुसार जिस समय तेज प्रताप के सामान को कमरे से निकाला गया उस दौरान तेज प्रताप होटल में नहीं थे। घटना को लेकर तेज प्रताप यादव के निजी सहायक ने सिगरा थाने में होटल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को कैंट रोडवेज स्थित Arcadia होटल में कमरा नंबर 205 में ठहरे हुए थे। इसके अलावा कमरा नंबर 206 में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी ठहरे थे। इसी दौरान तेज प्रताप जब मंदिर में पूजा करके वापस होटल लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ मिला। इसके अलावा होटल प्रबंधन ने तेज प्रताप के निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का कमरा भी खाली करा दिया था।
बताया जा रहा है क्योंकि मंत्री तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में उनके कमरे को खोलना उनकी सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं था। इसलिए होटल के महाप्रबंधक और अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सिगरा थाने के इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि तेज प्रताप यादव के निजी सहायक ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
बता दें, इस संबंध में जब होटल के कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने ये सब होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया था। फिलहाल घटना के बाद से ही मंत्री और उनके निजी सहायक समेत अन्य सुरक्षाकर्मी वहां से रवाना हो गए है।
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…