Odisha Train Accident: ट्रेन के फर्श को फाड़ते हुए छत में घुस गई पटरियां, इतना दर्दनाक था हादसा

Odisha Train Accident, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद कई फोटो सामने आई है। ट्रेनों में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पटरी ट्रेन का फर्श फाड़ते हुए बोगी की […]

Advertisement
Odisha Train Accident: ट्रेन के फर्श को फाड़ते हुए छत में घुस गई पटरियां, इतना दर्दनाक था हादसा

Vikas Rana

  • June 3, 2023 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Odisha Train Accident, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद कई फोटो सामने आई है। ट्रेनों में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पटरी ट्रेन का फर्श फाड़ते हुए बोगी की छत में जा घुसी। फोटो में इस दृश्य को देखा जा सकता है।

Odisha Train Accident: ट्रेन के फर्श को फाड़ते हुए छत में घुस गई पटरियां, इतना दर्दनाक था हादसा

Odisha Train Accident: ट्रेन के फर्श को फाड़ते हुए छत में घुस गई पटरियां, इतना दर्दनाक था हादसा

हादसे को इतना ज्यादा भयंकर इसलिए भी बताया जा रहा है क्योंकि रेलवे अपनी ट्रेनों का बेस इतनी मजबूती से तैयार करता है कि ट्रेन हजारों यात्रियों का भार झेल सके, लेकिन शुक्रवार रात को जब ये हादसा हुआ तो रेल की पटरियां टूट गई और ट्रेन के मजबूत फर्श को चीरते हुए बोगी में घुस गई। फिलहाल घटना के बाद रेस्क्यू जारी है। आर्मी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ के जवान बोगियों में तलाश कर रहे हैं कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है।

कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?

यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरते हुए इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए। कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए।

सेना को राहत कार्य के लिए बुलाया

हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में रात से ही रेस्क्यू का काम जारी है। इसके अलावा अभी भी ट्रेन के कई डिब्बों में शवों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके लिए सेना को भी राहत कार्य के लिए बुलाया गया है। बता दें, कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई एसी कोच अगले ट्रैक पर पलट गए थे, लिहाजा मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है।

ये अधिकारी करेगा जांच

ट्रेनों की टक्कर के बाद हादसे को लेकर दी गई प्रेस रिलीज में सामने आया है कि ट्रेन संख्या 12841(कोरोमंडल एक्सप्रेस) के कोच बी2 से बी9 तक के कोच पलट गए थे। वहीं ए1-ए2 कोच भी ट्रैक पर पलट गए थे। इसके अलावा कोच बी1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और अंत कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए। वहीं ट्रेन संख्या 12864 (बेंगलुरू हावड़ा मेल) का एक जीएस कोच क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके साथ ही पीछे की ओर का जीएस कोच और दो बोगियां पटरी से उतर कर पलट गई। वहीं कोच ए1 से इंजन तक की बोगी ट्रैक पर रही। इस ट्रेन हादसे की जांच ए.एम.चौधीरी ( सीआरएस/एसई सर्किल) को दी गई है। उन्हें शनिवार सुबह ही हादसे की सारी जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है।

Advertisement