सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 185 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से अब सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं।
India vs Australia 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट चल रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 185 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से अब सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं।
#BorderGavaskarTrophy | Sydney, Australia | 5th Test: India bowled out at the score of 185 while batting first after winning the toss
(Rishabh Pant 40; Scott Boland 4/31, Mitchell Starc 3/49)
(Pic – ICC) pic.twitter.com/az0qadqmtW
— ANI (@ANI) January 3, 2025
इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 का स्कोर बनाया। जडेजा 26 रन बनाकर आउट हुए। कोहली 17 तो गिल 20 रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तान बनाये गए हैं। आकाश दीप चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। बता दें कि सिडनी में भारत पिछले 47 सालों से एक भी मैच नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया को आखिरी जीत यहां 1978 में मिली थी।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, , स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, ब्यू वेबस्टर, मार्नस लाबुशेन और स्कॉट बोलैंड।
घर में घुस कर मार रहा भारत! RAW के डर से पाकिस्तानियों को याद आई अम्मी, शहबाज की सिट्टी पिट्टी गुम
मौत के मुंह से वापस आए बशर अल असद, रूस में जहर देकर मारने की कोशिश, पुतिन लेंगे बदला !