जम्मू कश्मीर। कुलगाम के गोपालपुरा में मंगलवार को एक पंडित शिक्षक महिला को संदिग्ध आतंकियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद शिक्षक महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में शिक्षक महिला की मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की […]
जम्मू कश्मीर। कुलगाम के गोपालपुरा में मंगलवार को एक पंडित शिक्षक महिला को संदिग्ध आतंकियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद शिक्षक महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में शिक्षक महिला की मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुलगाम के गोपालपुरा क्षेत्र में आतंकियों ने महिला टीचर के ऊपर गोलीबारी कर दी थी. शिक्षक का नाम रजनीबाल बताया जा रहा है. वह सांबा की रहने वाली थी और उनके पति का नाम राजकुमार है. इस समय वह कुलाम के चवलगाम में थी और गोपालपुरा में उनकी ड्यूटी चल रही थी.
बता दें कांस्टेबल रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी. जम्मू कश्मीर लगातार आए दिन ऐसे ही निशाना बनाया जा रहा है. आतंकवादी हमलों का रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. हालाकिं आज ही आईजीपी विजय कुमार ने रविवार रात बताया कि ‘कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिर गए थे’ कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या जैश-ए-मोहम्मद के सेना को आतंकियों के पास से 2 एके राइफल और अन्य सामान बरामद हुआ था।
कुलगाम की घटना ने एक बार फिर से घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस शिक्षक महिला को आतंकियों ने गोली मारी है, उस महिला टीचर को पीएम स्पेशल इम्पलॉयमेंट पैकेज पर घाटी में भेजा गया था। कश्मीर में पोस्टेड इस महिला का परिवार 1990 में घाटी से पलायन कर गया था।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा
अपडेट जारी-