चेन्नई: DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत का निधन हो गया है. अभिनेता से नेता बने विजयकांत ने गुरुवार सुबह अपनी अंतिम सांस ली. 71 साल के विजयकांत बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
-बता दें कि विजयकांत ने साल 2005 में देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम पार्टी (DMDK) का गठन किया था. डीएमडीके पार्टी साल 2011 से 2016 तक तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी थी. इस दौरान विजयकांत तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे.
-साल 2005 में गठन के बाद 2006 में विजयकांत की पार्टी डीएमडीके ने तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, सिर्फ विजयकांत को ही चुनाव जीतने में सफलता मिली. बाकी सभी सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था. इस विधानसभा चुनाव में डीएमडीके को 8.38 फीसदी वोट मिला था.
-विजयकांत की पार्टी DMDK का ऐसा प्रदर्शन साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी रहा, उस वक्त पार्टी ने राज्य की 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी. इन दोनों चुनाव में विजयकांत ने किसी दल से गठबंधन नहीं किया था.
-इसके बाद 2011 के विधानसभा चुनाव में विजयकांत की पार्टी ने 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, इस दौरान उन्होंने 29 सीटों पर जीत हासिल की. इस चुनाव में डीएमडीके जयललिता की पार्टी AIADMK के बाद विधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी और विजयकांत विपक्ष के नेता बने थे. हालांकि, इसके बाद साल 2016 और 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली
-इसी प्रकार 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम DMDK को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…