September 8, 2024
  • होम
  • तमिलनाडु: DMK विधायक एमके मोहन के बेटे के घर आयकर छापे के बाद कार्यकर्ताओं का हंगामा

तमिलनाडु: DMK विधायक एमके मोहन के बेटे के घर आयकर छापे के बाद कार्यकर्ताओं का हंगामा

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : April 24, 2023, 10:52 am IST

चेन्नई। तमिलनाडु में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी के अधिकारियों ने राज्य में 50 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर शामिल है।

अन्नामलाई ने किया था खुलासा

बता दें कि कुछ दिनों पहले तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने डीएमके फाइल्स के खुलासे के दौरान दावा किया था कि जी स्क्वायर रियल एस्टेट समूह कर चोरी के कई मामलों में शामिल हैं। गौरतलब है कि यह ग्रुप कथित तौर राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके का करीबी बताया जाता है।

कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इसी दौरान मामले को लेकर आज आयकर विभाग ने DMK विधायक एमके मोहन के बेटे के घर पर छापेमारी कर दी। छापेमारी किए जाने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जी स्क्वाययर के शेयरधारकों में एमके मोहन के बेटे का भी नाम है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन