महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी इस समय बगावत का सामना कर रही है। इसी बीच शरद पवार का बयान आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ 3 बार गठबंधन की सरकार बनाने की बात को माना है। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उनकी बात शुरू हुई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। इस दौरान शरद पवार ने अजित पवार के सवाल का भी जवाब दिया है।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी ने भाजपा के साथ चर्चा की थी, लेकिन दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग होने के कारण मैंने इस बात को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान हमने बीजेपी से चर्चा करके कुछ भी गलत नहीं किया, क्योंकि ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। लेकिन मैं भाजपा के साथ नहीं गया। इंटरव्यू में शरद पवार ने अजित पवार पर भी हमला बोला उन्होंने अजित पवार की रिटायरमेंट लेने की सलाह पर कहा कि, अजित पवार कौन होते हैं मुझे रिटायरमेंट की सलाह देने वाले। मैं अभी भी काम कर सकता हूं।
अजित पवार ने 5 जुलाई को मुंबई के बांद्रा में पार्टी नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था। इस बैठक में एनसीपी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए थे। इसी दौरान अजित पवार ने शरद पवार के रिटायर होने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि, 62 की उम्र में तो सरकारी अधिकारी भी रिटायर हो जाते हैं। 75 की उम्र में राजनीति में बीजेपी नेता भी रिटायर हो जाते हैं। आप तो 83 के हो गए हैं, आप रिटायर कब होंगे ?
पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए सीएम जिम्मेदार, सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…