September 20, 2024
  • होम
  • Sylvester Da Cunha: अमूल गर्ल को पहचान देने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Sylvester Da Cunha: अमूल गर्ल को पहचान देने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 22, 2023, 9:11 am IST

Sylvester Da Cunha, Inkhabar। डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल को एड कैंपेन के जरिए नई पहचान देने वाली सिल्वेस्टर दाकुन्हा (Sylvester Da Cunha) का निधन हो गया। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने मुंबई स्थित अपने घर में मंगलवार को आखिरी सांस ली। दाकुन्हा 80 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी निशा और बेटे राहुल दाकुन्हा हैं। गुजरात की सहकारी दुध विपणन महासंघ के मुख्य परिचालन अधिकारी जयेन मेहता समेत अमूल से जुड़े कई बड़े अधिकारियों ने सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जयेन मेहता ने किया ट्वीट

जयेन मेहता ने ट्वीट करते हुए कहा, वह अमूल गर्ल को बनाने वाले व्यक्ति थे। सिल्वेस्टर दाकुन्हा, दिवंगत गर्सन दाकुन्हा के भाई थे, उन्होंने लिखा कि उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। अमूल के जीएम मार्केटिंग पवन सिंह ने कहा कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, लगभग तीन दशक तक उनसे ब्रांड संचार और विज्ञापन की कला सीखने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है।

Sylvester Da Cunha ने अमूल गर्ल को दी नई पहचान

बता दें, अमूल ब्रांड को भारत का बड़ा ब्रांड बनाने में अमूल गर्ल की बड़ी भूमिका है। अमूल गर्ल की कल्पना 1966 में सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने की थी। अमूल गर्ल ने ब्रांड को देश और दुनिया में एक नई पहचान दी थी। अमूल गर्ल के माध्यम से कई बार समसामयिक मुद्दों पर विज्ञापन भी जारी हुए, जिसकी कई बार तारीफ भी हुई और कई बार ये विवादों में भी रहा।

1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस की हुई स्थापना

अमूल गर्ल कैंपेन शुरू होने के तीन साल बाद गर्सन और सिल्वेस्टर भाइयों ने अमूल गर्ल को अपने साथ लेकर 1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस एजेंसी की स्थापना की थी। इस अभियान ने 2016 में 50 वर्ष पूरे किए है। अब ये एजेंसी सिल्वेस्टर के बेटे राहुल दाकुन्हा चलाते है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन