September 29, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बेंगलुरु में अल कायदा के संदिग्ध आतंकी को NIA ने किया गिरफ्तार
बेंगलुरु में अल कायदा के संदिग्ध आतंकी को NIA ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु में अल कायदा के संदिग्ध आतंकी को NIA ने किया गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : February 12, 2023, 7:01 am IST
बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस और अलकायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को मुंबई और बेंगलुरु में कई स्थानों पर छापा मारा है। एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की आतंकी गतिविधियों को फैलाने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की साजिश रचने के मामले में यह कार्रवाई की है।
बता दें, एनआईए ने तलाशी के दौरान संदिग्धों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया हैं। इससे पहले पिछले महीने भी एनआईए ने कर्नाटक में छह स्थानों पर छापेमारी कर शिवमोगा से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

 

मोहम्मद आरिफ गिरफ्तार

एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले अलीगढ़ के एक शख्स मोहम्मद आरिफ को शुक्रवार रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद आरिफ से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर स्थित अवध नगर इलाके में शनिवार सुबह एनआईए ने छापा मार एक मस्जिद से 24 साल के हेमराज को भी हिरासत में लिया। एनआईए ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल सहित कुछ और सामान जब्त किया गया है। बताया जा रहा है यह दोनों आरोपी अलकायदा और आइएसआइएस से संपर्क में थे।

इसके अलावा बताया जा रह है कि हेमराज तीन साल सऊदी में रह कर आया था। वहां से आने के बाद वह एक साल केरल, छह महीने दमन और वापी में रहा। पिछले दो महीने से वह बोईसर में अपने माता पिता के साथ रह रहा था। बेंगलुरु से गिरफ्तार मोहम्मद आरिफ के संबंध में पुलिस को शक है कि उसके दो साल से अलकायदा से संबंध हैं और अपने घर से ही आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन