Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार 22 मार्च 2025 को मुंबई की एक विशेष अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की. यह रिपोर्ट सुशांत की मौत के करीब पांच साल बाद सामने आई है. 14 जून 2020 को सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और इसे लेकर कई सवाल उठे थे. सीबीआई ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या करार दिया है और किसी भी साजिश या गड़बड़ी से इनकार किया है.

अपार्टमेंट की छत से लटके हुए मिले थे सुशांत सिंह

सुशांत सिंह राजपूत जो उस समय महज 34 साल के थे. सुशांत अपने अपार्टमेंट की छत से लटके हुए मिले थे. शुरू में मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था. लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत के बाद मामला बिहार पुलिस को सौंपा गया. इसके बाद अगस्त 2020 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने जांच शुरू की. करीब साढ़े चार साल तक चली जांच के बाद अब सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया कि सुशांत की मौत में कोई अपराध या बाहरी हस्तक्षेप का सबूत नहीं मिला. अब यह रिपोर्ट विशेष अदालत के सामने है. जो तय करेगी कि इसे स्वीकार करना है या आगे की जांच के आदेश देना है.

जांच में क्या सामने आया?

सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान कई पहलुओं पर गौर किया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी अपनी चिकित्सा-कानूनी राय में ‘जहर देने या गला घोंटने’ जैसे दावों को खारिज कर दिया था. विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि यह आत्महत्या का मामला था. सीबीआई ने सुशांत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती उनके परिवार और करीबी लोगों के बयान दर्ज किए. साथ ही एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड की भी गहन जांच की गई. जांच एजेंसी ने किसी भी तरह के आपराधिक षड्यंत्र को नकारते हुए रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है.

पिता के आरोप और रिया का जवाब

सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका दावा था कि रिया ने सुशांत के पैसे का दुरुपयोग किया और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया. हालांकि रिया ने टेलीविजन इंटरव्यू में इन आरोपों का खंडन करते हुए अपनी सफाई दी थी. सीबीआई की जांच में इन दावों को समर्थन देने वाला कोई ठोस सबूत नहीं मिला.

यह भी पढे़ं- आदित्य ठाकरे और 2 बड़े सितारों ने किया था गैंगरेप, वकील ने दिशा सालियान को लेकर किया बड़ा खुलासा!