देहरादून, उत्तराखंड के नई टिहरी जिले में हाल ही में शुरू हुए सुरकंडा मंदिर रोपवे रविवार दोपहर को तकनीकि खराबी की वजह अचानक बंद हो गया, करीब आधे घंटे तक रोपवे बंद होने के चलते यात्री हवा में झूलते रहे. टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित करीब चार दर्जन से ज्यादा लोग इस रोपवे में फंस गए, इस दौरान रोपवे में बैठे लोग हैरान-परेशान नज़र आए. इस दौरान जब लोगों ने रोप वे संचालकों से जानकारी चाही, तो उन्होंने बिजली न होने का तक का बहाना बना डाला.
बीच रास्ते में ही रोपवे के बंद होने से लोगाें की चीख-पुकार गूंज उठी. थोड़ी दूर चलने के बाद रोपवे फिर बंद हो गया, रोपवे के बीच रास्ते में बंद होने के चलते लोग जोर-जोर से मदद की गुहार लगाने लगे, तकरीबन आधे घंटे तक लोग जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे. सुरकंडा देवी रोपवे को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फिर से चालु किया गया.
स्थिति सामान्य होने के बाद एक-एक करके लोगों को रोपवे से सुरक्षित उतारा गया. स्थानीय प्रशासन ने तकनीकी जांच तक रोपवे के संचालन को बंद करवा दिया है. बता दें, रविवार के दिन सुरकंडा मंदिर में लगा रोपवे दोपहर में लगभग सवा चार बजे के आस-पास अचानक तकनीकी खामी के चलते बंद हो गया, जिससे रोपवे में सवार लगभग चार दर्जन से अधिक लोग आधा घंटे तक हवा में ही फंसे रहे.
बताया जा रहा है कि चक्के से तार उतर जाने के कारण रोपवे अचानक बंद हो गया. वहीं, तकनीशियनों ने खंभे पर चढ़कर खामी को पूरा कर संचालन शुरू किया, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि फिलहाल रोप वे के संचालन को बंद करवा दिया गया है, आगे इसकी अच्छे से जांच की जाएगी उसके बाद ही इसका पुनः संचालन शुरू होगा.
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…
आरपीएफ ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध…