Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सुरत : 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ ध्वस्त, ट्विन टावर की आ जाएगी याद

सुरत : 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ ध्वस्त, ट्विन टावर की आ जाएगी याद

सूरत : गुजरात (सूरत) के उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर को नेस्तानबूत कर दिया गया। कूलिंग टॉवर को गिराने के लिए 262.5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें, यह 30 साल पुराना प्लांट था। कोई इसके आस-पास न आए इसके लिए बैरिकेडिंग की गई थी। […]

Advertisement
सुरत : 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ ध्वस्त, ट्विन टावर की आ जाएगी याद
  • March 21, 2023 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सूरत : गुजरात (सूरत) के उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर को नेस्तानबूत कर दिया गया। कूलिंग टॉवर को गिराने के लिए 262.5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें, यह 30 साल पुराना प्लांट था। कोई इसके आस-पास न आए इसके लिए बैरिकेडिंग की गई थी। इसकी तैयारी 2 महीने से चल रही थी। आपको बता दें कि सरकारी मानकों और गाइडलाइन्स के मुताबिक पुराने प्लांट को एक तय साल के बाद ध्वस्त कर दिया जाना होता है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Advertisement