Satyendar Jain: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत

Satyendar Jain, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते एक साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों की अंतिरम जमानत दे दी है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की लगातार खराब होती तबीयत के चलते ये जमानत दी है। इससे पहले कल सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर […]

Advertisement
Satyendar Jain: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत

Vikas Rana

  • May 26, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Satyendar Jain, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते एक साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों की अंतिरम जमानत दे दी है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की लगातार खराब होती तबीयत के चलते ये जमानत दी है। इससे पहले कल सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कल अस्पताल में कराया गया था भर्ती

कल सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है लेकिन दोपहर तक हालत गंभीर होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया और आनन-फानन में एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) चक्कर आने की वजह से बाथरूम में गिरे थे।

एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल पहुंचे Satyendra Jain

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले करीब एक साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को बीते एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले जैन को रीढ़ की हड्डी में चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया था।

जेल में कम हो गया है 30 किलो वजन

बता दें कि, सत्येंद्र जैन ने अभी हाल ही में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका 30 किलो वजन कम हो गया है। इसके साथ ही बीते 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी AAP नेता के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।

Advertisement