शरद पवार के इस्तीफे से समर्थक नाराज, साहेब को मनाने के लिए खून से लिखा पत्र

मुंबई। शरद पवार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा किए जाने के बाद उनके समर्थक काफी ज्यादा नाराज है। पवार का ये फैसला महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर के लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। वे चाहते हैं कि उनके साहेब शरद पवार आगे भी पार्टी का नेतृत्व करते रहें। वहीं खबर है कि पुणे शहर से पार्टी कैडर ने पवार को फैसला वापस लेने के लिए खून से पत्र लिखकर भेजा है।

बता दें, बारामती को शरद पवार और उनके परिवार का राजनीतिक गढ़ माना जाता है। पवार ने जब 1999 में कांग्रेस से अलग होने के बाद राकंपा का गठन किया था, तब से ही वह पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा लोक माझे संगती के लोकार्पण के विमोचन कार्यक्रम में राकांपा प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

समर्थक हुए नाराज

जब इस्तीफे की खबर बारामती पहुंची तो उनके समर्थक अजय सिंह ने कहा कि, पवार साहेब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। आज राकांपा उनकी वजह से इस मुकाम पर पहुंच पाई है और उन्हें पार्टी की बागडोर नहीं छोड़नी चाहिए। उन्हें जब तक संभव हो, तब तक पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।

सिंह ने कहा कि पवार साहेब लंबे समय तक बारामती का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह राकंपा प्रमुख की भूमिका में बने रहें। उन्होंने कहा कि ये सभी की इच्छा और मांग है कि पवार साहेब राकांपा प्रमुख बने रहें। उनकी कोशिशों से ही पार्टी का जनाधार बढ़ा है।

Tags

Has Sharad Pawar resignedSharad Pawar AgeSharad Pawar and Ajit Pawar Relationsharad pawar newsSharad Pawar ResignationWhy did Sharad Pawar leave NCPएनसीपी का अध्यक्ष कौन हैशरद पवार कितने साल के हैंशरद पवार ने क्यों किया इस्तीफा देने का फैसला
विज्ञापन