नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी ईरानी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के दौरान भी पिंकी ईरानी का नाम आया था. बताया जा रहा था कि पिंकी ईरानी सुकेश की मैनेजर थी और यही थी जिन्होंने सुकेश को इन अभिनेत्रियों से मिलवाया था. ऐसे में, पुलिस अब पिंकी ईरानी से पूछताछ करने वाली है.
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर फैसला आ गया है। आपको बता दें, अभिनेत्री की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि अभिनेत्री बिना इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं। कोर्ट ने जैकलीन को 2 लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही राशि के श्योरिटी बॉन्ड पर बेल का आदेश दे दिया है। कुल मिलाकर उन्हें 4 लाख रुपए के बॉन्ड पर बेल दी गई है। जैकलीन कोर्ट के आदेश पर ही देश से बाहर जा पाएगी।
इससे पहले 11 नवंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई थी। केस के चलते जैकलीन लगातार दिल्ली कोर्ट पहुंच रही हैं। सुनवाई के दौरान जैकलीन ने कोर्ट में कहा था, ‘इस मामले में जांच एजेंसी का मैंने पूरा साथ दिया है। इस मामले में मैंने खुद सरेंडर किया, लेकिन ED ने मुझे सिर्फ तंग किया है। इसी कड़ी में ED ने कहा- जैकलीन के खिलाफ उनके पास सबूत नहीं है, यही कारण है कि उन्हें नियमित जमानत न दी जाए। इसे लेकर कोर्ट ने ED से पूछा था कि अगर सबूत हैं तो आपने अभी तक जैकलीन को अरेस्ट क्यों नहीं किया।
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…