Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सुकेश चंद्रशेखर मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही से ED ने 5 घंटे तक पूछताछ की

सुकेश चंद्रशेखर मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही से ED ने 5 घंटे तक पूछताछ की

नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर मामला में प्रवर्तन निदेशालय बहुत ही गहनता से जांच कर रही है. इस मामले में बीते दिन ED ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया है. पिंकी ईरानी सुकेश की मैनेजर बताई जा रही हैं. वहीं, आज फिर ED ने इस मामले में जांच की है. इस संबंध में आज ED ने […]

Advertisement
Nora Fatehi
  • December 2, 2022 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर मामला में प्रवर्तन निदेशालय बहुत ही गहनता से जांच कर रही है. इस मामले में बीते दिन ED ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया है. पिंकी ईरानी सुकेश की मैनेजर बताई जा रही हैं. वहीं, आज फिर ED ने इस मामले में जांच की है. इस संबंध में आज ED ने अभिनेत्री नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया था. आज नोरा फतेही से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की गई है. बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी गिरफ्तार

बताया जा रहा था कि पिंकी ईरानी सुकेश (Sukesh chandrashekhar case) की मैनेजर थी और यही थी जिन्होंने सुकेश को इन अभिनेत्रियों से मिलवाया था. ऐसे में, पुलिस अब पिंकी ईरानी से पूछताछ करने वाली है. जब से पिंकी ईरानी का नाम इस केस में आया है तब से हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. पहले भी पुलिस पिंकी ईरानी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के दौरान भी पिंकी ईरानी का नाम आया था. आइए आपको पिंकी ईरानी के बारे में बताते हैं-

पिंकी ईरानी वही शख्स हैं जो सुकेश चंद्रशेखर की बहुत ही ख़ास बताई जाती हैं. इस मामले में भी पिंकी एक अहम कड़ी के रूप में जानी जा रही थीं. पहले भी पिंकी से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कई बार पूछताछ की है दो बार तो नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

Tags

Advertisement