नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश होने के लिए तलब किया है.
बता दें, इस मामले में बुधवार को भी जैकलीन से आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे.
सबसे पहले आपको जैकलीन से पूछताछ के बारे में बताते हैं, दरअसल पिंकी ईरानी ने ही अपने शो के दौरान जैकलीन और महाठग सुकेश को मिलवाया था और पिंकी ईरानी ही जैकलीन को वो सारे महंगे-महंगे तोहफे भिजवाती थी जो सुकेश उन्हें देता था. इतना ही नहीं, जैकलीन और सुकेश की कुछ पर्सनल तस्वीरें भी वायरल हुई, जिससे ये तो साफ़ हो गया कि दोनों बहुत करीब थे. कहा जा रहा है कि जैकलीन सुकेश की पार्टनर इन क्राइम थी यानी उन्हें ठगी के बारे में सब कुछ पता था, और ईडी ने इस सिलसिले में कोर्ट को एक सप्लीमेंट चार्जशीट भी दी. जिसमें सुकेश के साथ जैकलीन के इस कनेक्शन का जिक्र किया गया है, इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान अपनी सफाई देते हुए जैकलीन कुछ जवाबों को लेकर पिंकी ईरानी से भिड़ गई थी. हालत ये हो गई कि जिन अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, वहीं उन दोनों को शांत करने में जुट गए, इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने आना ज़रूरी नहीं समझा लेकिन इस बार जब उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात हुई तब जाकर वो पूछताछ के लिए पहुंची.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…