बेंगलुरु/नई दिल्ली: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को अचानक विस्फोट हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई हुई है। विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में दोपहर 1 बजे के करीब हुआ है। प्रॉपर्टी को […]
बेंगलुरु/नई दिल्ली: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को अचानक विस्फोट हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई हुई है। विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में दोपहर 1 बजे के करीब हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैफे की रसोई में यह विस्फोट हुआ है। इससे प्रॉपर्टी को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि विस्फोट की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना को लेकर बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने कहा है कि रामेश्वरम कैफे में रहस्यमयी विस्फोट की जानकारी मिलने से चिंतित हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों से हैं।
कैफे में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि होटल में कई ग्राहक थे। अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई। फिर देखते ही देखते आग लग गई जिससे होटल के अंदर मौजूद ग्राहक घायल हो गए। इस मामले को लेकर राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। कुछ देर बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर दयानंद घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी करेंगे।