लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और कारगिल में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है। सुबह करीब 7 बजकर 38 मिनट पर लद्दाख और कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए है।

 4.7 रही तीव्रता

भूकंप का केंद्र लद्दाख के लेह और कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर में बताया गया है, और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।

An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit 401km North of Kargil, Laddakh at around 7:38 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/4q1tYrqga6

— ANI (@ANI) July 4, 2023

17 जून को आया था भूकंप

इससे पहले 17 जून को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.0 थी। इसका केंद्र जम्मू कश्मीर का रामबन जिला था। इसके बाद 17 जून को ही रात 9 बजे भूकंप का दूसरा झटका लेह में महसूस किया गया था।

Tags

earthquake in ladakh todayearthquake in leh ladakhearthquake in leh nowearthquake in leh todayladakh earthquake newsladakh earthquake todaymassive earthquake in ladakh
विज्ञापन