September 8, 2024
  • होम
  • Manipur: हिंसा को तुरंत रोकिए, मणिपुर घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट

Manipur: हिंसा को तुरंत रोकिए, मणिपुर घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 20, 2023, 10:41 pm IST

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के के लिए शर्म की बात है। मुद्दा ये है कि मणिपुर की महिलाएं इस समय अपार पीड़ा और यातना झेल रही हैं। हिंसा को तुरंत रोकिए।

 

बीजेपी पर भड़की ममता बनर्जी

टीएमसी प्रमुख ने मणिपुर की घटना को दुखद और बेहद ही शर्मनाक बताया। ममता ने कहा हमारा दिल रो रहा है, यह बहुत ही अपमानजनक है, देश यह लड़ाई लड़ रहा है। भारत का मतलब मणिपुर, शांति और एकता है। ममता ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये लोग हिंसा के सौदागर हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन