तेलंगाना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरपीएफ ने केस किया दर्ज

तेलंगाना। देश में लगातार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबरें आ रही है। ताजा मामला तेलंगाना के महबूबाबाद जिले का है, जहां से गुजर रही सिकंदराबाद- विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे पर शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव पर अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने घटना […]

Advertisement
तेलंगाना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरपीएफ ने केस किया दर्ज

Vikas Rana

  • February 11, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
तेलंगाना। देश में लगातार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबरें आ रही है। ताजा मामला तेलंगाना के महबूबाबाद जिले का है, जहां से गुजर रही सिकंदराबाद- विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे पर शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव पर अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पथराव को लेकर हुई प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ बच्चों ने ट्रेन पर पथराव किया था। फिलहाल घटना पर आरपीएफ ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर डिजिटल माध्यम से सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई थी।
इससे पहले भी देश में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोगों को जागरूक करने का प्लान बनाया है। इसके लिए रेलवे मंडल स्तर पर जागरूक करने के लिए रेलवे कर्मचारियों की टीम बनाएगा।
बता दें, भारतीय ट्रेन के आधुनिकीकरण के लिहाज से देशभर में कई वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह ट्रेन सेमी स्पीड की एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। लेकिन इन ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लगभग हर रोज इस ट्रेन पर पथराव की सूचना आती है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी। हालांकि इस पत्थरबादी में ट्रेन या किसी यात्री को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था।
Advertisement