Maharashtra: उद्धव ठाकरे के इस नेता का दावा, 22 विधायक और 9 सांसद छोड़ना चाहते है शिंदे की पार्टी

मुंबई। उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि एकनाथ शिंदे (शिवसेना) के 22 विधायक और 9 सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विनायक राउत ने बताया कि ये सभी लोग उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं।

क्या बोले विनायक राउत ?

विनायक राउत ने कहा कि शिंदे शिवसेना के सांसद इसलिए नाराज है क्योंकि यहां उनके काम नहीं किए जा रहे हैं और साथ ही उन्हें तिरस्कार भी झेलना पड़ रहा है। विनायक राउत का ये दावा शिंदे शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कीर्तिकार ने कहा था कि भाजपा द्वारा शिंदे शिवसेना की अवहेलना की जा रही है और एनडीए का हिस्सा होने के बाद भी उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।

शुंभुराजे देसाई ने जताई थी मिलने की इच्छा

राउत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शुंभुराजे देसाई ने 15 दिन पहले उद्धव ठाकरे को संदेश भेजकर मिलने की इच्छा जताई थी। राउत ने कहा कि देसाई इस बारे में बात करना चाहते थे कि शिंदे गुट में रहकर उन्हें काफी ज्यादा घुटन महसूस कर रहे थे। बता दें, देसाई ने राउत की बात को मानने से इंकार कर दिया है। साथ ही राउत से माफी की मांग की है नहीं तो कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। देसाई ने कहा कि वे राउत को दो दिन का नोटिस दे रहे हैं, अगर राउत ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Tags

bjpdevendra fadnaviseknath shindeeknath shinde shiv senamaharashtraMaharashtra BJPmaharashtra cmNDAubt shivsenavinayak raut
विज्ञापन