बेंगलुरू। साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अभिनेता की मैनेजर जैक मंजू को धमकी से भरा एक पत्र मिला है, जिसमे साउथ सुपस्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है। जांच में जुटी कर्नाटक पुलिस चुनावी राज्य कर्नाटक से बड़ी खबर सामनेआई है। यहां […]
बेंगलुरू। साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अभिनेता की मैनेजर जैक मंजू को धमकी से भरा एक पत्र मिला है, जिसमे साउथ सुपस्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है।
चुनावी राज्य कर्नाटक से बड़ी खबर सामनेआई है। यहां के फिल्म स्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से किच्चा सुदीप के चुनाव लड़ने की खबर आ रही थी, अब इसी बीच इनको धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
225 विधानसभा सीट वाले चुनावी राज्य कर्नाटक में साउथ स्टार किच्चा सुदीप की एंट्री होने वाली है। सूत्रो के हवाले से ये खबर आई है कि सुदीप के आवास पर इसको लेकर जल्द ही बैठक होने वाली है। इसमें वो परिवार सदस्यों से आगे की योजना पर चर्चा करेंगे कि उनको चुनाव लड़ना चाहिए या सिर्फ प्रचार करना चाहिए।
बता दें कि कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किच्चा सुदीप आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि वो पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे या फिर चुनाव प्रचार करेंगे। चुनावी गलियारों में सिनेमा जगत के सितारों का उतरना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले बंगाल विधानसभा में फिल्मी हस्तियों की फौज मैदान में उतरी थी। कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की प्रकिया की जाएगी।
गौरतलब है कि बीजेपी शासित दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अभी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट नहीं जारी की है। सीएम बासवराज बोम्मई का कहना है कि 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें विधासभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।