भारत पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिन के भारतीय दौरे पर हैं. भारत और श्रीलंका के शीर्ष नेताओं के बीच व्यापार, समुद्री सुरक्षा, श्रीलंका की अर्थव्यवस्था और चीन को लेकर अहम चर्चा हो सकती है.

राजनयिक संबंधों की स्थापना का 75वां साल

भारत और श्रीलंका दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना का कुल 75वां साल मना रहे हैं. बता दें कि पिछले साल पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में सिविल वॉर जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. आक्रोशित श्रीलंका की जनता ने राजपक्षे भाइयों की सरकार को उखाड़ फेंका था. फिर रानिल विक्रमसिंघे ने देश की सत्ता संभाली थी. हालांकि रानिल भी सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का बचा हुआ टेन्योर पूरा करने तक इस पद पर बने रहेंगे, जो कि सितंबर 2024 तक का है. ऐसे में रानिल विक्रमसिंघे पहली बार ऑफिशियल दौरे पर भारत आए हैं.

समुद्री सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा

20 जुलाई को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ऑफिशियल विजिट पर भारत आए हैं. श्रीलंकाई मीडिया की माने तो राष्ट्रपति का ये दौरा काफी अहम होने वाला है. दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. खासतौर से भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सुरक्षा से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी. ऐसे कई प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की जाएगी, जो कि श्रीलंका में भारतीय सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं.

दो दिन के प्रवास पर रहेंगे विक्रमसिंघे

विक्रमसिंघे 20 और 21 जुलाई को भारत के प्रवास पर हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए श्रीलंका में करोड़ो रुपए के कल्याणकारी योजनाए चला रहा है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण दौरे पर पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.

Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe arrives in Delhi on two-day official visit to India

Read @ANI Story | https://t.co/uoGLywBApb#SriLanka #SriLankaPresident #RanilWickremesinghe pic.twitter.com/oTsdVRlhvI

— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023

Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe arrives in Delhi on two-day official visit to India

Read @ANI Story | https://t.co/uoGLywBApb#SriLanka #SriLankaPresident #RanilWickremesinghe pic.twitter.com/oTsdVRlhvI

— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023

Tags

inkhabarPM modiSri Lankan NewsSri Lankan PresidentSri Lankan President newsइनखबर
विज्ञापन