Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: ईशान किशन इस सीजन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. ईशान ने 45 गेंद में सेंचुरी जड़ी. वहीं ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन बनाए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस धमाकेदार पारी के हीरो रहे ईशान किशन, जिन्होंने तूफानी शतक जमाया, और ट्रेविस हेड, जिन्होंने आक्रामक अर्धशतक जड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन भी पिछले साल की तरह आक्रामक तेवर में नजर आई और पहले ही ओवर से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
ईशान किशन ने इस सीजन की पहली सेंचुरी ठोकते हुए महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। यह उनका सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच भी था, जिसे उन्होंने यादगार बना दिया।
टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी आक्रामक रुख अपनाया। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन ठोक दिए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों में 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने भी 14 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 छक्के और 34 चौके लगाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई।
राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए, जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।अन्य गेंदबाजों की भी हालत कुछ खास बेहतर नहीं रही। संदीप शर्मा ने चार ओवर में 51 रन दिए, जबकि स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने अपने कोटे के चार ओवरों में 52 रन खर्च कर दिए। हालांकि, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने चार ओवर में 44 रन देकर तीन अहम विकेट झटके।
Read Also: SRH का धमाका! राजस्थान के सामने 287 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन का तूफानी शतक